आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 11 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली में आज सुबह रोहतांग मार्ग पर पर्यटन स्थल गुलाबा में डीजल लेकर लेह जा रहे एक टैंकर ( पीबी 11 बीयू 9496 ) में अचानक आग लग गई। आग इतनी तीव्र गति से फैली कि चालक व परिचालक को संभलना ही नहीं मिला। दोनों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
इस दौरान रोहतांग की ओर जा रहे स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से मिट्टी एकत्रित कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी बीच पुलिस व प्रशासन को सूचित किया और पुलिस ने कोठी और मढ़ी में ही पर्यटकों को रोक दिया। हालांकि, सभी वाहन अटल टनल रोहतांग होकर जाते हैं ,लेकिन तेल के टैंकरों को वाया मढ़ी -रोहतांग भेजा जा रहा है।
एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनाली से अग्निशमन की टीम गुलाबा भेजी गई है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में रोका गया है।