केवल सिंह पठानिया ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत, सुनी विद्यार्थियों की समस्याएं
आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 9 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय लंज में राष्ट्रीय छात्र संगठन के आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की, जिसमें राष्ट्रीय संगठन लंज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की समस्याओं से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि लंज महाविद्यालय में तीन विषयों के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं, जिसमें राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेज़ी और विज्ञान विषय शामिल हैं। इन खाली पदों के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बहुत बाधाएं आ रही हैं। दूसरा उन्होंने कहा कि लंज महाविद्यालय में साइंस लैब का प्रावधान नहीं है और लंज महाविद्यालय को महाविद्यालय लंज के नए भवन में जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए, जो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और केवल पठानिया के प्रयासों से चंगर क्षेत्र को तोहफा मिला था।
पठानिया ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी की बजह से आज तक लंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नया भवन नसीब नहीं हुआ है।
पठानिया ने कहा कि लंज महाविद्यालय में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रख कर उन खाली पदों को भरा जाएगा।
इस मौके पर शिवली शर्मा, नितिन पटियाला, पूजा, रितिका, तन्वी, बबीता, अनिका, विक्रांत, अभु, अभी, पुलकित, बर्षा, क्षितिज आदि अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।