आवाज़ ए हिमाचल
श्रीरेणुकाजी, 9 जुलाई। जिला के रेणुकाजी थाना के तहत फ्रॉड सीबीआई का आफिसर गिरफ्तार हुआ है। सीबीआई आफिसर व पूर्व एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा, जोकि अब जिला कांगड़ा के एसपी हैं, के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी नटवर लाल रेणुकाजी के ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।
वहीं डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह को अपना दोस्ता बता रहा था। फर्जी सीबीआई आफिसर का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ, जब गांव जरग के सालकू राम ने थाना रेणुकाजी में शक होने के चलते शिकायत दर्ज करवाई। फर्जी सीबीआई आफिसर सालकू राम की बहन को पुलिस में नौकरी दिलवाने के लिए ददाहू बुला रहा था। वहीं सालकू राम को शक होने पर उसने मामला थाना रेणुकाजी में दर्ज करवाया।
रेणुकाजी पुलिस ने धारा 170, 419 के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त फर्जी सीबीआई आफिसर हेमराज पुत्र दीप राम निवासी बलग पंचकुला हरियाणा को उसकी मारुति 800 सीएच 04ए-7229 के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि जिला के राजगढ़ में भी दो-तीन लोगों से उक्त व्यक्ति ने फर्जी आफिसर बनकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे हैं।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को नाहन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि उसने कितने ऐसे लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।