10 जुलाई को कोठीपुरा स्कूल में होंगे हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के राज्यस्तरीय चुनाव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

8 जुलाई। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की त्रैवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया 2022-25 सभी जिलों में संवैधानिक प्रक्रिया से सम्पन्न हो रही है, जिसमें सर्वसम्मति से 10 जिलों की कार्यकारिणी का गठन हो गया है। 7 जुलाई को जिला शिमला एवं 8 जुलाई को जिला सिरमौर की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज शैल ने बताया कि हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की राज्यस्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया 10 जुलाई को बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा में निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुनीचन्द शर्मा एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा चुनाव पर्यवेक्षक विजय कुमार जी के पर्यवेक्षण में प्रातः 10 बजे से शुरु होगी। इसके लिए निदेशक उच्चतर शिक्षा की तरफ से भी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।

मनोज शैल ने कहा कि सभी जिलों में शान्ति पूर्वक एवं सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया हो रही है। ऊना में बलवीर चन्द, शिवकुमार,अरुण कुमार, हमीरपुर में नरेश मलोटिया,विपिन कुमार, पवन, सोलन में कमलकांत, राजकुमार, हंसराज, मण्डी में, लोकपाल, बलवंत शर्मा, राजेश ठाकुर, कुल्लू में हेमलाल, मनोज शर्मा, प्रदीप शर्मा, चम्बा में अमरसेन, हेमसिंह, सरणदास, कांगड़ा में अमनदीप शर्मा, पुनीत शर्मा, अमर सिंह, किन्नौर में फुन्छोक नेगी एवं संज्ञे नेगी, रत्न नेगी, लाहौल-स्पीति में सुरेश शास्त्री कमला शास्त्री एवं दिकित लाम को क्रमशः सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं वित्त सचिव चुना गया है।

वीरवार एवं शुक्रवार को शिमला व सिरमौर की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी। जिला से अध्यक्ष, महासचिव एवं वित्त सचिव के अतिरिक्त सदस्यता अनुसार दस सदस्य पर एक प्रतिनिधि राज्यस्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *