हमीरपुर में खुलेंगे 3 नए केंद्रीय विद्यालय, टीम ने जांची लैंड साइट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

 हमीरपुर, 7 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में प्रस्तावित 3 नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए कवायद तेज हो गई है। तीनों स्कूलों में जल्द कक्षाएं बिठाई जा सकें इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टैंपरेरी बिल्डिंग की तलाश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को भोरंज और बड़सर उपमंडल में बनने वाले केंद्रीय विद्यालयों की साइट का निरीक्षण किया।

गुरुवार को यानि आज टीम के सदस्य टौणी देवी में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय की साइट का निरीक्षण करेंगे। छह सदस्यीय इस टीम में सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन रीजनल ऑफिस गुरुग्राम (हरियाणा) से सलिल सक्सेना, केवी योल के प्राचार्य गिरीश चंद, केवी योल के प्राचार्य सुनील चौहान, डीसी हमीरपुर द्वारा नामित प्रतिनिधि, राजस्व अधिकारी व एक तकनीकी अधिकारी शामिल रहे। बताते चलें कि मौजूदा समय में जिला में हमीरपुर और नादौन में दो केंद्रीय विद्यालय हैं। अब तीन नए केवी खुल जाने के बाद जिला हमीरपुर में पांच केंद्रीय विद्यालय हो जाएंगे।

बता दें कि तीनों नए केंद्रीय विद्यालयों में फिलहाल पांचवीं तक की कक्षाएं लगेंगी। जानकारी के मुताबिक भोरंज उपमंडल के बडेहर में 5 एकड़ जमीन पर, बड़सर उपमंडल के बिझड़ी में 8.6 एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग बननी है। छह सदस्यीय टीम ने बुधवार को इन दोनों जगहों की लैंड साइट का निरीक्षण करने के अलावा स्कूल में कक्षाएं शुरू करने के लिए टैंपरेरी बिल्डिंग भी देखी।

गुरुवार को टीम टौणीदेवी में प्रस्तावित केवी की लैंड साइट का विजिट करेगी और वहां भी टैंपरेरी भवन देखेगी। टीम के अध्यक्ष व केवी संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के सहायक आयुक्त ललित सक्सेना रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे। उसके बाद सरकार की ओर से फाइनल डिसीजन आएगा। यहां बताना जरूरी है कि केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर और नादौन में हर साल एडमिशन के लिए काफी मारामारी देखी जा रही है।

वहीं ललित सक्सेना, अध्यक्ष व एसी केवी संगठन रीजनल ऑफिस गुरुग्राम ने बताया कि बड़सर और भोरंज में खुलने वाले दो केंद्रीय विद्यालयों की लैंड साइट का निरीक्षण बुधवार को किया है और टैंपरेरी कक्षाओं के लिए बिल्डिंग भी देखी हैं। गुरुवार को टौणी देवी में जाएंगे। इसके बाद हैडक्वार्टर में पूरी रिपोर्ट सबमिट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *