आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 7 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधायकों की ऐच्छिक निधि 10 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की जारी एक अधिसूचना बुधवार को राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री की तरफ से इसकी घोषणा बजट भाषण में की गई थी तथा उसी के आधार पर ऐच्छिक निधि में 2 लाख रुपए की बढ़ौतरी की गई है। इस तरह वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक इसमें 7 लाख रुपए की बढ़ौतरी हो चुकी है।
यानी जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी, तो उस समय विधायकों की ऐच्छिक निधि 5 लाख रुपए थी। इस राशि का उपयोग विधायक अब गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर भी खर्च कर सकेंगे, जिनकी आर्थिक हालत सही नहीं है। इसी तरह बीमार लोगों की आर्थिक मदद के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह की ओर से विधायक की ऐच्छिक निधि को बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके आधार पर अब प्रत्येक विधायक को इस वित्त वर्ष के लिए 12 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में प्रत्येक विधायक को 6 लाख रुपए की पहली किस्त मिल गई थी, जिसे विधायक अपनी सुविधानुसार खर्च चुके थे। इसके बाद विधायक को 4 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन सरकार की ओर से 2 लाख रुपए बढ़ाने से अब प्रत्येक विधायक को 6 लाखस्रुपए मिलेंगे।