आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी
शाहपुर, 6 जुलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 30 वीं राज्य स्तरीय खेलों के दूसरे दिन का इंद्र देव की कृपा से समापन हुआ। इस दौरान खो-खो में सिरमौर व मंडी की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया।
इसके साथ दूसरे दिन के खेल में युवतियों ने बढ़-चढ़कर जोशीले अंदाज में भाग लिया। इस अवसर पर खो-खो की 4 टीमों ने भाग लिया पहला मैच शिमला और मंडी के बीच खेला गया, जिसमें मंडी ने 10 पॉइंट से विजय हासिल की तो दूसरी तरफ कुल्लू और सिरमौर का मैच हुआ जिसमें सिरमौर की टीम 1 पॉइंट से विजेता रही।
वॉलीबॉल में ऊना व कुल्लू की टीमें विजेता
वहीं, वॉलीबॉल का मैच कांगड़ा और ऊना के बीच हुआ, जिसमें ऊना ने विजय हासिल की।
इसी तरह वॉलीबॉल का ही मैच बिलासपुर और कुल्लू के बीच हुआ, जिसमें कुल्लू ने विजय हासिल की।
कबड्डी में इन टीमों ने मारी बाजी
दूसरी ओर कबड्डी में भी युवतियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कबड्डी में जहां कांगड़ा और हमीरपुर की टीम में कांगड़ा ने बाजी मारी तो वहीं दूसरी तरफ कुल्लू और बिलासपुर की टीम ने बाजी मारी। इसके बाद मंडी और किन्नौर की टीमों के मध्य अन्य मैच हुआ, जिसमें मंडी की टीम ने बाजी मारी।
बैडमिंटन में इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
इसी तरह बैडमिंटन में सोलन, मंडी, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सिरमौर, कुल्लू और कांगड़ा के बीच मैच हुआ, जिसमें क्वार्टर फाइनल में मंडी, ऊना, शिमला और कुल्लू ने जगह बनाई।