आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर।
6 जुलाई। नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन नगरपालिका नूरपुर में किया गया। जिसमें नूरपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की तथा साथ ही नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसमें बजरंग दल के अध्यक्ष सभ्य लहोटिया भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आज यह शिविर डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के 121 वी जयंती के उपलक्ष्य पर चलाया जा रहा है।सभ्य ने बताया कि कैसे उन्होंने कश्मीर को भारत में मिलाने के लिए सहयोग प्रदान किया।उन्होंने उनकी उपस्थिति के बारे में बताया और युवाओं को सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इसमें एनडीआरएफ के जवान भी रक्तदाता के रूप में उपस्थित रहे।
आईटीआई के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया
एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान का कार्य के महान कार्य है। इससे उन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है जिनकी जान खतरे में है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में युवाओं की भूमिका अहम रोल निभा सकते हैं। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को स्कारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने क्लब के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।इस रक्तदान शिविर में नेहरू युवा केन्द्र की स्वयमसेवी शिवलिका,सुरेन्द्र, नरेश ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।