आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 6 जुलाई। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने आज मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में अपना 87वां जन्मदिन तिब्बती रीति-रिवाज के साथ मनाया। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने भी जन्मदिन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘मैंने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से फोन पर बातचीत की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
इससे पहले उनका धर्मशाला जाने का कार्यक्रम था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे नहीं जा सके। कोरोना महामारी और दलाईलामा की बढ़ती उम्र के चलते निर्वासित तिब्बत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री सामदोंग रिंपोछे सहित चुनिंदा लोग ही कार्यक्रम में भाग ले सके।
कोरोना महामारी के चलते दलाईलामा दो वर्षों के बाद अपना जन्मदिन लोगों संग मना रहे हैं। इससे पहले कोरोना काल में करीब दो साल तक अपने आवास पर ही रहे। इस दौरान लोगों से मिलना-जुलना भी बंद रहा।
मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई। निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने बताया कि दलाईलामा ने 86 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। हमें खुशी है कि वह अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं।