आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 6 जुलाई। शिमला के ढली में भूस्खलन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। भूस्खलन की जद में आने से एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे ढली टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल गांव बटर नाल, तहसील जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की ल्हासे की चपेट में आने से मौत हो गई तथा आशा (16) व कुलविंदर (24) घायल हो गए। सभी एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस मौका पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिवार ने आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता है और इन्होंने ढली में सड़क किनारे एक टैंट लगाया हुआ था।
बता दें कि शिमला में आधी रात से ही बारिश हो रही है। इसी वजह से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सड़क को चौड़ा करने के लिए कुछ समय पहले ही कटिंग की गई है। इससे ढली टनल से ढली चौक तक अभी भी हादसे का खतरा बना हुआ है।