आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
05 जुलाई।परवाणू नगरी में इन दिनों स्ट्रे डॉग्स नें परवाणू क्षेत्र की जनता को मुसीबत में डाल रखा है। शहर का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां पर स्ट्रे डॉग्स परेशानी का सबब न बने हों। स्ट्रे डॉग्स की बढ़ती संख्या स्थानीय जनता की जान की दुश्मन बन बैठी है।स्ट्रे डॉग्स कभी भी कहीं भी रास्ते पर चलते लोगों व दोपहिया वाहनों पर टूट पड़ते हैं, जिसके चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हुए है।
बता दें की औद्योगिक नगरी परवाणू के बाशिंदे इन दिनों स्ट्रे डॉग्स की बढ़ रही संख्या व उनके द्वारा आए दिन सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों पर किये जा रहे हमलों से परेशान और भयभीत चल रहे है। आलम यह है की स्ट्रे डॉग्स के डर से लोग अपने बच्चो को घर से बाहर भेजने से भी डरने लगे है। स्ट्रे डॉग्स द्वारा पिछले कुछ हफ्तों से आने जाने वाले राहगीर, बाइक व स्कूटी पर चल रहे इंसानों पर हमला करने की कई गंभीर व छिटपुट घटनाएं निकल कर सामने आई हैं।
पीएनबी बैंक के पास स्थित ढाबा मालिक कश्मीर सिंह ने कहा की कुछ दिन पहले पीएनबी बैंक के समीप आवारा कुत्तों द्वारा एक युवक पर हमला कर दिया गया था, गनीमत रही की उस समय वहाँ अन्य लोग मौजूद थे जिन्होंने उस युवक को कुत्ते से बचाया। ऐसा ही एक वाक्या सेक्टर एक के भूतेश्वर चौहान के साथ घटित हुआ। वे स्कूटी पर कही जा रहे। इसी बीच 10 से 12 कुत्तों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वे स्कूटी पर संतुलन खो बैठे व गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है आवारा कुत्तों द्वारा किये जा रहे इन हमलों के बारे कई बार स्थानीय नगर परिषद को बताया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस समस्या पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है की स्ट्रे डॉग्स भी समाज का एक अंग है, लेकिन प्रशासन को कोई ऐसा प्लान बनाना चाहिए जिस से की स्ट्रे डॉग्स को भी अपने सर्वाइवल के लिए गली गली न घूमना पड़े और लोगो की जिंदगी भी दांव पर न लगे। यदि नगर परिषद चाहे तो सरकार की सहायता से स्ट्रे डॉग्स शेल्टर बना कर लोगो को इस समस्या से निजात दिलाई जा सकती है।
इस बारे परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा की स्ट्रे डॉग्स की नसबंदी के निर्देश दिये जा चुके हैं। परवाणू व आस पास के क्षेत्र में जमीन देखी जा रही है ताकि डॉग शेल्टर होम बनाया जा सके।
नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर कर्मचंद वर्मा ने कहा की इस मुद्दे पर सभी के साथ चर्चा कर उचित समाधान निकाला जाएगा। सरकार को भी इन स्ट्रे डॉग्स के रहने व रखरखाव के लिए एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।