नवोदय विद्यालय कुनिहार में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक कैंप सम्पन्न

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन, 5 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नवोदय विद्यालय कुनिहार में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक कैंप का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कैडिट्स द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए गए, जिसमें पुरे भारतवर्ष की झलक देखने को मिली। इसी बीच जनरल सीएस पनाग ने इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि के रूप में शोभा बढ़ाई।

जनरल सीएस ने कैंप के सफल आयोजन की आयोजकों की बधाई दी। उसके बाद मुख्यातिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया तथा साथ ही उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी (NCC) अधिकारी एमएल मेहरा को ATC 219-220 के सफल आयोजन में उनके महत्वपूर्ण सहयोग हेतु समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग ने कैंप को सुचारु रूप से चलने में सहयोग देने वाले सभी स्टाफ तथा एएनओ का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर दिनेश सिंह, नायब सूबेदार बलविंदर सिंह, प्रताप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, एएनओ लेफ्टिनेंट यमुना शर्मा, थर्ड ऑफिसर एमएल मेहरा, नीता शर्मा, धीरज गुप्ता, विनोद कुमार और सीटीओ शमशेर ठाकुर, तेजेंद्र कुमार, निखिल ठाकुर, बटालियन हवलदार मेजर राजीव कुमार, कंपनी हवलदार मेजर गीतानंद, संजीव कुमार, मनोहर लाल, सतबीर सिंह, हवलदार जसवीर सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार व ताहिर मनीर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *