धर्मशाला में एक साथ दिखी पूरे देश की संस्कृति की झलक

Spread the love

राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल में 25 राज्यों सहित नेपाल के करीब 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरयाल, धर्मशाला।

5 जुलाई। धर्मशाला में राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल के चौथे दिन 25 राज्यों सहित नेपाल के करीब 150 प्रतिभागियों ने धर्मशाला शहर में अपनी पारंपरिक वेशभूषा व संस्कृति की झलक दिखाई। शहर में रैली के रूप में सभी प्रतिभागी निकले।

भारत माता की जय के नारों के साथ साथ शहर के एक छोर से दूरे छोर तक गए। धर्मशाला में राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल चल रहा है। इस पांच दिवसीय आयोजन के चौथे दिन आज सुबह ही रोवर रेंजर अपने अपने राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में सजधक कर एक रैली के रूप में निकले, जिसमें अपने राज्य के गीत संगीत व पारंपरिक परिधानों सहित देश की महान सख्शियतों को भी इस मौके पर दर्शाया।

यही नहीं युवा प्रतिभागियों ने भारत माता की जयघोष के साथ-साथ इनकलाब जिंदावाद के नारे भी खूब लगाए। इस मौके पर प्रतिभागियों के साथ साथ उनके प्रशिक्षक व साथ आए टीम सदस्य भी मौजूद रहे।

इसके अलावा इस कार्निवाल में सलोगन राइटिंग, पेंटिंग, कैंप फायर सहित अन्य गतिविधियों में भी इन प्रतिभागियों ने भाग लिया है। मंगलवार को कार्निवल के अंतिम दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी।

राष्ट्रीय कार्निवल के कार्यकारी अधिकारी और उपनिदेशक राष्ट्रीय निदेशालय अमर बहादुर छेत्री ने महामहिम दलाई लामा जी से भेंट की और सब साथियों के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जीवन में हमेशा अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही चार दिनों में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम अधिकारी एवं उपनिदेशक राष्ट्रीय निदेशालय अमर बहादुर क्षेत्री जी, एलटी महारुद्र बॉलर, एलटी जाहिद कुरैशी, रितेश अग्रवाल, हारून मलिक, निकिता शर्मा, शुभम, राहुल, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार, राजकीय महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. रीता, प्रोफेसर कैलाश शास्त्री, डॉ. अमित कटोच और अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *