आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसंबर।कोविड-19 के चलते बिलासपुर पुलिस ने जिला में आयोजित होने वाले सभी समारोहों व कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रखी हुई है। इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस , मास्क न पहनने इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों सहित मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसी कड़ी में जिला बिलासपुर में बरमाणा व घुमारवीं पुलिस थाना के तहत दो कार्यक्रमों में तय सीमा से अधिक लोगों की भीड़ होने के चलते पुलिस ने चालान किए हैं, जिनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। डीएसपी हैडक्वाटर संजय शर्मा ने बताया कि घुमारवीं पुलिस थाना के तहत एक कार्यक्रम में काफी अधिक संख्या में लोग शामिल थे, वहीं बरमाणा थाना के तहत एक रिटायर्टमेंट समारोह में भी लोगों की संख्या अधिक पाई गई। इन दोनों मामलों में आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार जुर्माना वसूला है। पुलिस टीमें लगातार कार्यक्रमों का निरीक्षण कर रही हैं और जहां भी नियमों की उल्लंघना पाई जाती है, वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।