जिलाधीश निपुण जिंदल करेंगे शुभारंभ
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
4 जुलाई। राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 30वीं राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आईटीआई शाहपुर में 5 जून को होगा। राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण शाहपुर के प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधीश निपुण जिंदल करेंगे। 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 8 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता का समापन शाहपुर की विधायक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी करेंगी।
आईटीआई के प्राचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता प्रदेश की 12 टीमें भाग लेंगी। हर जिले से एक टीम होगी। हाल ही में राज्यस्तरीय हुई प्रतियोगिता से सेलेक्ट होकर आई टीमें हिस्सा लेंगी। इन खेल कूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बॉलीवॉल, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता होंगी। बाहर से आई टीमों के खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में की गई है। खिलाड़ियों का यहां पर पहुंचना शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संस्थान की ओर से तैयारी की गई है।