आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा, 4 जुलाई। कांगड़ा बस अड्डा के समीप स्थित कम्प्यूटर सेंटर में चोरी का मामला सामने श में आया है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ फ़ायर एड सेफ़्टी के नाम से इस सेंटर के मालिक सचिन ने बताया की शनिवार को सेंटर बंद करने के बाद रविवार की छुट्टी के बाद आज सुबह जब सफ़ाई कर्मचारी सेंटर में पहुंचा, तो उसने पाया कि सेंटर के ताले टूटे हैं, जिसके बाद सेंंटर में आकर देखा तो दो कार्यलयों के व एक क्लास रूम का लैपटॉप चोरी होने के साथ सेंटर के भीतर भी कुछ जरूरी सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा सेंटर में लगे सीसी टीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सारी वारदात की शिकायत उन्होंने कांगड़ा पुलिस को कर दी है।