आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर, 4 जून। भारी बारिश के चलते जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत बधाणी के गांव बधाणी में पहाड़ी का मलबा कहर बनकर टूटा। पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने मकान की दीवारें तोड़ दी। साथ ही मलबे में रास्ते में खड़ी स्कूटी भी दब गई। तेज गति के साथ मलबा मकान की दीवारों को तोड़ते हुए कमरों में प्रवेश कर गया।
गनीमत यह रही कि कुदरत के इस कहर में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है। गडोला के मदन लाल पुत्र पोलो रामने बताया कि मलबा गिरने से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि पटवारी हल्का बधानी ने मौके पर आकर नुकसान का आंकलन कर भेज दिया है।