चार ट्रेड के साथ अंबेडकर भवन में कक्षाएं बैठाने को लेकर कवायद शुरू
आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 4 जुलाई। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर में आईटीआई खोलने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। अहम यह है कि अधिसूचना जारी होने के बाद इसी सत्र से इसे शुरू करने को लेकर कदमताल भी शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक हारचक्कियां के अंबेडकर भवन में आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यह आईटीआई 4 ट्रेड के साथ शुरू हो सकती है। तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी की तरफ से जारी इस अधिसूचना से चंगर वासियों में उनकी कई वर्षों पुरानी आईटीआई की मांग इसी सत्र से पूरी होने की उम्मीद जाग गई है।
प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी के प्रयासों से अब चंगर क्षेत्र के युवाओं को घर बैठे ही तकनीकी शिक्षा मिल जाएगी। इससे पहले यहां के प्रशिक्षुओं को शाहपुर, ज्वाली या अन्य जगह जाना पड़ता था।
यहां बता दें कि शाहपुर के चंगर क्षेत्र में लंबे समय से आईटीआई खोलने की मांग उठ रही थी। लोग कई बार सरकारों से इस मांग को पूरा करने की गुहार लगा चुके थे। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी के समक्ष भी लोगों ने आईटीआई खोलने की मांग रखी थी, जिस पर सरवीन चौधरी ने गम्भीरता दिखाते हुए इस बारे घोषणा करवाने की बजाए सीधा मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी भी दिला दी। अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे खोलने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना जारी होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शाहपुर को एक समान विकास के पथ पर ले जाना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को कई कार्यालय, शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थान मिले हैं, जिनमें लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय, दरिणी में उपमंडल कार्यालय, चड़ी व लपियाणा को पीएचसी, हारचक्कियां को आईटीआई, धारकंडी को डिग्री कॉलेज मुख्य है। इसके आलावा भी मिनी सचिवालय, ट्रेजरी भवन, बस अड्डा सहित कई कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शाहपुर को पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि चंगर में आईटीआई खोलने की मांग लंबे समय से थी, जिसे मंजूरी दिला दी है तथा प्रयास किया जाएगा कि इसी सत्र से यहां आईटीआई की कक्षाएं शुरू करवा दी जाए।