आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
03 जुलाई।शिवम इंस्टीच्यूट आफ वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (एसआईवीटी) की आम सभा का आयोजन मुख्य कार्यालय घुमारवीं में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रैस प्रवक्ता विजय कुमार ने की। बैठक में एसआईवीटी के कानूनी सलाहकार स्वर्गीय कुलभूषण ढटवालिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सोसायटी के चेयरमैन सतीश चंद शर्मा ने सोसायटी की गतिविधियों को सभी सदस्यों के समक्ष रखा तथा एक साल से लंबित पड़े चुनावों को संपन्न करवाने की अनुमति हाउस से मांगी। उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया तथा नई कार्यकारिणी के गठन के लिए कार्यवाही शुरू की।
सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में दिनेश भुट्टो को चेयरमैन चुना गया। जबकि सतीश कुमार को उपप्रधान, विजय कुमार को महासचिव, अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष, संजीव डोगरा को कानूनी सलाहकार, पूनम शर्मा को प्रेस सचिव और सुरेश कुमार को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी की फेहरिस्त में श्वेता शर्मा, पंकज शर्मा, सतीश चंद शर्मा, सोनिया शर्मा, मनोज कुमार, सन्नी कुमार, भाग सिंह को शामिल किया। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन दिनेश भुट्टो ने कहा कि कोरोना काल के कारण एसआईवीटी की सामाजिक गतिविधियों पर विराम लग गया था, लेकिन अब जबकि हालात थोड़े सामान्य हुए हैं और बंदिशें हटी है तो इस गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जाएगा।
जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा में सहायता करना, पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाते हुए पौधारोपण अभियान पूरे प्रदेश में करना, सामाजिक कुरीतियांे को दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन एसआईवीटी के बैनर तले करना आदि शामिल हैं।