आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
03 जुलाई।संत निरंकारी मिशन की राजगढ़ ईकाई द्वारा निरंकारी भवन में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।राजगढ़ संगत के संयोजक भोला नाथ साहनी ने यह जानकरी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा वर्ष 1986 से देश विदेश के विभिन्न भागों में रक्त दान शिविरों का आयोजन कर मानव समाज की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है।इसी कड़ी में निरंकारी सतगुरु मां सुदीक्षा जी के आदेशानुसार संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी राजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर ने किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह महाराज ने यह नारा दिया था कि हमे खून नालियों में नहीं बहाना चाहिए,बल्कि किसी जरूरतमंद इन्सान की नाड़ियों में बहना चाहिए ताकि उसे नया जीवनदान मिल सके । आज उनकी प्रेरणा से देश व विदेशो में निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है और लाखों लोग इस महादान में भाग लेकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहे है।उन्होंने निरंकारी मिशन की इस मुहिम की जम कर सराहना की और अपनी पत्नी सहित स्वयं भी रक्तदान किया। राजगढ़ संगत के संयोजक भोला नाथ सहनी ने बताया कि राजगढ़ में रविवार को 39 महिलाओ व 178 पुरुषो सहित कुल 217 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर नाहन मेडिकल कालेज से डॉ निशि जसवाल व आईजीएमसी शिमला से साहिल शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।