स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति ने टकसाल में किया पौधरोपण,150 फलदार पौधे लगाए

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

03 जुलाई।ब्लाक धर्मपुर के अन्तर्गत आने वाली टकसाल पंचायत के गांव टकसाल में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति सदस्यों द्वारा रविवार शाम को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पौधा रोपण के दौरान टकसाल पंचायत प्रधान संतोष देवी व बजरंग दल के प्रदेश संयोजक पवन समैला ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव कपिल डोगरा प्रदेश, वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर, प्रदेश सलाहकार बंसीलाल, प्रदेश सचिव महेंद्र ठाकुर, सह सचिव सुषमा, विहिप जिला मंत्री बलवंत सिंह भट्टी, बजरंग दल नगर संयोजक मनमोहन शर्मा, मंत्री बलवंत सिंह भट्टी व बजरंग दल नगर संयोजक मनमोहन शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर टकसाल पंचायत संतोष देवी ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं, जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असम्भव ही नहीं,बल्कि नामुमकिन है इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए।


बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कहा कि आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग–धंधों की बाढ़ सी आती जा रही है। इनसे धुआं एवम तरह-तरह की विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फैल रही है और हमारे पर्यावरण में भर जाती है। इस दौरान लगभग 150 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में भीम शर्मा, उमाकांत, संजीव शर्मा, शमशेर डोगरा, पवन मनास, सुशील शर्मा, मनीष, प्रमोद, कामना, नीलम, मधु, मंजू, कामना, मीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *