आवाज़ ए हिमाचल
तुनुहटट्टी, 01 जुलाई। पठानकोट-चम्बा नैशनल हाइवे पर ढूंढियारा बंगला के समीप एक निजी वोल्वो बस पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दौरान चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार बेदी ट्रैवल की वोल्वो बस (एचपी 01डी-7755) जिसे चतर सिंह निवासी गग्गल जिला कांगड़ा चला रहा था जोकि बुधवार को 29 पर्यटक लेकर अमृतसर से डल्हौजी के लिए रवाना हुआ लेकिन जब यह बस देर शाम नैनीखड्ड और ढूंढीयारा के बीच शनि देव मंदिर के समीप पहुंची तो चालक को बस के नीचे किसी पार्ट के टूटने की आवाज सुनाई दी। इतने में बस का अगला टायर निकल गया, जिससे बस चालक की ओर पहाड़ी से टकरा गई, लेकिन गनीमत यह रही कि बस पहाड़ी के नीचे नहीं गिरी अन्यथा हादसे का मंजर कुछ और भी हो सकता था।
इस हादसे में बस के अगले हिस्से को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन बस में सवार हुए सभी यात्री सुरक्षित रहे। चालक की कोई गलती नहीं पाए जाने पर यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।