सचिवालय स्तर पर 9 को मिली पदोन्नति
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 01 जुलाई। राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है, साथ ही 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसके तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
सचिव बागवानी एवं तकनीकी शिक्षा अमिताभ अवस्थी अब बागवानी के साथ-साथ जल शक्ति विभाग का दायित्व भी देखेंगे। विशेष सचिव शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी अश्विनी राज शाह अब एमडी एचपी बैकवर्ड क्लासिज फाइनांस एंड डिवैल्पमैंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड कांगड़ा, एडीसी बिलासपुर टीएस रवीश अब विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा एमडी एचपी बैकवर्ड क्लासिज फाइनांस एंड डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कांगड़ा अनुराग चंद्र अब एडीसी बिलासपुर के पद पर तबदील किए गए हैं। इसी तरह एचएएस अधिकारी घनश्याम चंद को सचिव राज्य ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पद से भारमुक्त करके उनको हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड शिमला के सचिव व सीईओ का दायित्व सौंपा गया है।
राज्य सूचना आयुक्त (एसआईसी) के पद नियुक्ति संबंधी आदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हैदराबाद से लौटने के बाद 4 जुलाई को हो सकते हैं। इस पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डाॅ. एसएस गुलेरिया के नाम पर सहमति बनी है।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 9 अधिकारी भी पदोन्नत हुए हैं। इसके तहत उर्मिला गुप्ता व राजेंद्र शर्मा उपसचिव से संयुक्त सचिव, टेक चंद गोस्वामी व जगन्नाथ उपाध्याय अवर सचिव से उप सचिव, नंद लाल व स्वरूप चंद अनुभाग अधिकारी से अवर सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसी तरह उमेश जस्सल विशेष निजी सचिव से वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, मीना कुमारी वरिष्ठ निजी सचिव से विशेष निजी सचिव व संसार चंद निजी सचिव से वरिष्ठ निजी सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं।