आवाज़ ए हिमचाल
काँगड़ा, 29 जून। देहरा के गांव सनोट तलाई में आधी रात को वन विभाग की टीम ने तीन वन काटुओं को खैर के पेड़ों को काटते हुए पकड़ा है, जबकि 2 लोग फरार हो गए हैं। पांच लोग अंधेरे का फायदा उठाकर खैर के पेड़ों को काट रहे थे।
इसी दौरान रात को गश्त पर निकली वन विभाग की टीम को देखकर कुछ लोग जंगल में भागने लगे। इस दौरान वन विभाग की टीम ने भागते हुए तीन वन काटुओं को तो दबोच लिया, लेकिन दो भागने में कामयाब हो गए। टीम ने पेड़ काटने में इस्तेमाल औजारों को भी कब्जे में ले लिया है।
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन वन तस्करों और एक इंडिका कार को पकड़ा है।