आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
14 दिसंबर। 15 से 17 दिसम्बर 2020 तक चलने वाला राज्य स्तरीय कला उत्सव गूगल मीट द्वारा ऑनलाइन ही शिमला से अवलोकित किया जायेगा जिसमें बिलासपुर जिला के 12 प्रतिभागी जो जिला स्तर पर ऑनलाइन हुए कला उत्सव से राज्य स्तर के लिए चयनित हुए है,अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ,सभी प्रतिभागिओं को DIET की ओर से विशेष मार्गदर्शन भी विशेषज्ञों द्वारा गूगल मीट से दिया गया ,साथ ही ये भी विदित रहे कि कार्यक्रम ऑनलाइन ही होगा,इसलिए सभी बच्चे अपने अपने मार्गदर्शक अध्यापकों की देखरेख में अपने-अपने विद्यालय से ही प्रस्तुति देंगे , नेटवर्क को ध्यान में रख कर स्थान का चयन करें अगर घर में भी यह सुविधा होगी तो बच्चे वहीं से प्रस्तुति दे सकते है।
इसके लिए उनके अध्यापक की निगरानी रहेगी, साथ ही हर प्रस्तुति रिकॉर्ड कर बी आर सी सी के माध्यम से भविष्य संग्रह के लिए जिला कला समन्वयक को सौंपना सुनिश्चित करें ,कार्यक्रम की समय सारणी प्रतिभागी बच्चों एवं उनके अध्यापकों के साथ साँझा की जा चुकी है ,कला उत्सव को लेकर बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों एवं अध्यापकों के मध्य काफ़ी उत्साह है ,समय समय पर उनके साथ गूगल मीट के साथ जानकारी साँझा की गई ,जानकारी देते हुए जिला कला उत्सव समन्वयक संतोष धीमान ने बताया कि दृश्य कला प्रतियोगिता 15-16 को दो दिन चलेगी जिसमें बच्चे अपने -2 अध्यापकों एवं खंड स्त्रोत समन्वयक की देख रेख में भाग लेंगे प्रधानाचार्य DIET राकेश पाठक ने भी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
ReplyForward
|