कोतवाली बाजार से कचहरी अड्डा तक होगा रोड़ शो,मंगलवार को बैठक कर बनाई रणनीति
आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला
28 जून।कांग्रेस प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहली जुलाई से प्रदेश के सबसे बड़े ज़िला कांगड़ा के प्रवास पर आ रहे है।सुक्खू के कांगड़ा दौरे के दौरान उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गए है।यह शक्ति प्रदर्शन रोड़ शो के जरिए होगा।सुक्खू समर्थक इस रणनीति में भी जुट गए है कि किस तरह से उनके दौरे को सफल बनाकर कांगड़ा ज़िला में उनकी मजबूती को दर्शा प्रदेश भर में एक अलग मेसज भेजा जा सके।अहम यह है कि कांगड़ा जिला से सबंध रखने वाले कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर बैठक भी की।धर्मशाला के कुनाल होटल में आयोजित इस बैठक के दौरान सुक्खू के कांगड़ा दौरे को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सुक्खू का कोतवाली बाजार से कचहरी चौक तक रोड शो भी करवाया जाएगा तथा बाद में जनसभा का आयोजन होगा।सूत्रों के मुताबिक रोड़ शो के जरिए सुक्खू समर्थक पार्टी हाईकमान को एक तरह से यह मेसज भी देना चाहते है कि मुख्यमंत्री पद के लिए वे मजबूत आधार वाले उपयुक्त व सही दाबेदार है।बैठक में कांग्रेस नेता व जिला परिषद सदस्य संजय राणा,नरदेव कंवर,वीरेंद्र कटोच,नागेश्वर मनकोटिया,राम गोपाल,विशाल चंबियाल, जितेंद गुलेरिया,ओंकार राणा,विक्रम पठानिया,सुनील कश्यप,पुनीत मल्ली,संजीव सहोत्रा,ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार,देवेंद्र जग्गी,अनुराग धीमान,नीनू शर्मा,सविता कार्की,स्वर्णा देवी,सुरेश पप्पी,जितेंद्र शर्मा,राकेश राणा,हरभजन चौधरी,सादिक खान मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुक्खू ने हमेशा संगठन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।सारी पार्टी उनके नेतृत्व में एक जुट है।यहां बता दे कि सुक्खू प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ टिकट वितरण कमेटी के सदस्य भी है,ऐसे में उनके समर्थक भीड़ जुटा कर अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस टिकट पर अपनी -अपनी दाबेदार करने की रणनीति में भी जुट गए है।खैर कुछ भी कहा जाए,पर सुक्खू के इस दौरे ने कांगड़ा की राजनीति में गर्माहट जरूर ला दी है।