आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 27 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को सरकार अपनी प्रतिष्ठा का सवाल न बनाए। देश और प्रदेश हित में देश भावना के अनुरूप इस योजना को रद्द कर पूर्व में निर्धारित नियमों के अनुसार ही सेना में भर्ती की जाए। केंद्र सरकार इस योजना पर पुन: विचार कर देश और सेना के हित में इसे तुरंत रद्द करे।
प्रतिभा ने कहा कि सेना में चार साल के लिए अग्निपथ योजना न तो देश हित में है और न ही सेना के हित में है। कठोर परिश्रम के बाद जब भी कोई सेना में भर्ती होता है तो उसे चार साल तो सेना के प्रशिक्षण में ही लग जाते हैं। ऐसे में उसे इस नई योजना के तहत सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। कोई भी युवा सेना में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश में सेना को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सेना में भर्ती कोई रोजगार के उद्देश्य से ही नहीं, देशभक्ति के जज्बे के साथ होती है। इसलिए युवाओं में इस जज्बे को किसी भी प्रकार से कम करने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए।