चामुंडा देवी और पालमपुर के बीच भगोड़ा गांव में भवन के लिए भूमि चिन्हित
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 24 जून। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में प्रदेश का पहला एसडीआरफ सेंटर बनाया जा रहा है। एसडीआरएफ सेंटर बनाने के लिए पुलिस विभाग को भूमि दे दी गई है। एसडीआरएफ सेंटर बनाने के लिए कांगड़ा जिला के चामुंडा देवी और पालमपुर में बीच भगोड़ा गांव में भूमि चिन्हित की गई है।
करीब 15 हेक्टेयर भूमि एसडीआरएफ सेंटर के भवन का निर्माण किया जाएगा। चामुंडा देवी और पालमपुर में बीच भगोड़ा गांव में बनाया जाने वाला एसडीआरफ सेंटर आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। एसडीआरफ सेंटर में एसडीआरफ के अधिकारियों एवं जवानों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रेस्क्यू उपकरणों के लिए भी एक स्टोर तैयार किया जाएगा।
एसडीआरफ सेंटर के निमार्ण कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसडीआरफ सेंटर के लिए आईजी वेल्फेयर डीके यादव की देखरेख में काम किया जा रहा है। कांगड़ा जिला के भगोड़ा गांव में चिन्हित की भूमि पर जल्द ही एसडीआरफ सेंटर के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा एसडीआरफ सेंटर के भवन के निमार्ण के लिए नक्शा भी तैयार किया जा रहा है।
इस एसडीआरफ सेंटर में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित दो इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर व एएसआई समेत करीब 120 जवानों की कंपनी तैनात की जाएगी। इसके अलावा एसडीआरफ के अधिकारियों समेत जवानों के लिए गाडिय़ां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि हादसे के दौरान रेस्कयू करने के लिए एसडीआरएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकें।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि एसडीआरएफ के जवान बेहतर कार्य कर रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि एसडीआरएफ सेंटर के निमार्ण के लिए कांगड़ा जिला के चामुंडा देवी और पालमपुर के बीच भगोड़ा गांव में भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने बताया कि करीब 15 हेक्टेयर भूमि में एसडीआरएफ सेंटर का निर्माण किया जाएगा।