आवज़-ए-हिमाचल
25 अक्टूबर : बाहरा विश्वविद्यालय से दो शिक्षकों को निष्कासित करने के मामले में निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने विवि प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। सोलन जिला में स्थित निजी विवि प्रबंधन ने ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लेने पर शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। उधर, आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचे शिक्षकों की मांग पर निजी विवि से जवाबतलब किया गया है। बाहरा विवि की ओर से लंबित वेतन जारी नहीं होने के शिक्षक आरोप लगा चुके हैं। कुछ माह पहले स्टाफ हड़ताल पर भी चला गया था। हड़ताल के समय के वेतन को लेकर भी एक मामला आयोग के पास विचाराधीन है। विवि के कुलपति ने सुप्रीम कोर्ट के ‘नो वर्क नो पे’ का हवाला देते हुए अपनी कार्रवाई को सही बताया है। उनका कहना है कि इन दोनों शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने और परीक्षाएं लेने को कहा गया लेकिन इससे इनकार कर दिया। इसके चलते विवि को कार्रवाई करनी पड़ी है। उधर, आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त का कहना है कि शिक्षकों की शिकायत पर विवि प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।