आवाज़ ए हिमाचल
स्वस्तिक गौतम, बीबी एन।
20 जून। बद्दी, बरोटीवाला सहित पहाड़ी क्षेत्र रामशहर एवं साथ लगते अन्य क्षेत्र में सोमवार को सायं तक जमकर मेघ बरसे व मौसम ठंडा हो गया। क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम ने अपनी करवट बदल ली और कभी सुबह और साय बारिश की फुहारे पड़ने से तापमान 38 डिग्री से 23 डिग्री तक पहुंच गया है। बारिश के चलते क्षेत्र के किसान एवं बागवान भी काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं।बारिश के चलते किसानों ने मक्खी एवं अन्य नकदी फसलों के बीज की खरीद फरोख्त शुरू कर दी है इससे बाजार में पेस्टीसाइड्स की दुकानों पर किसानों का काफी जमावड़ा एवं खरीद-फरोख्त करते नजर आ रहे हैं।
इस बारिश के चलते लोग दुकानों पर छाते एवं त्रिपाल खरीदते भी देखे गए इस बारिश से जहां तापमान में 15 से16डिग्री की गिरावट आकी गई है वही ठंडक भी महसूस हो रही थी। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जगतराम, सूबेदार कीर्तराम, दाताराम, प्यारेलाल, अमर सिंह, संतराम, परशराम, शंकर राम, हेतराम, दर्शन सिंह, सीताराम, वीरचंद, रतनलाल, रखा राम, ताराचंद, देस राज, कमल कुमार एवं अन्य दर्जनों किसानों का कहना है की इस बारिश से दो-तीन दिन तो खेतों में काफी नमी रहेगी, मगर धूप खिलने के पश्चात अधिकतर किसान अपने खेतों में मक्की की बुआई एवं नकदी फसलों अरबी, अदरक, गोभी, खीरा, टमाटर, कद्दू, भिंडी, फ्रांस बीन, घीया, रामतोरी एवं अन्य नकदी फसलों की बिजाई में जुट जाएंगे।