आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर।
18 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी की 2 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट की टॉप टेन सूचि में नाम दर्ज कर एक बार फिर से क्षेत्र का नाम ऊँचा किया है। छात्रा शाश्वी ने 483 अंक प्राप्त कर पूरे हिमाचल की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है।
शाश्वी ने बताया कि पिछले 2 वर्ष का समय समूचे विषय में एक चुनौती भरा था कोरोना काल में विद्यालय बंद रहे फिर भी हमारे अध्यापकों ने इस चुनौती को अवसर में बदल दिया और ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से इस स्तर तक तैयार किया। शाश्वी ने प्रधानाचार्या व समस्त अध्यापक वर्ग का धन्यवाद किया। शाश्वी के पिता केवल सिंह अध्यापक हैं और माता शशि बाला एक गृहिणी हैं। शाश्वी अभी नीट की तैयारी कर रही है। शाश्वी भविष्य में एक चिकित्सक के रूप में सेवा करना चाहती है।
ये भी पढ़ें:- HPBOSE: 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित; टाप 10 में लड़कियों का दबदबा, ऐसे करें चैक
इसी स्कूल की छात्रा मनस्वी ने 12वीं में 485 अंक लेकर 8वां स्थान हासिल किया। मनस्वी की माता दीप्ति महाजन व पिता बलराम महाजन अध्यापक हैं तथा तहसील सिहुंता से संबंध रखते हैं। मनस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों व अपने परिवारजनों तथा विशेष रूप से अपने दादा–दादी, नाना–नानी को दिया।
मनस्वी ने बताया कि वह एक शल्य चिकित्सक के रूप में समाजसेवा करना चाहती है। इस अवसर पर उसने अपने पूर्व में रहे हिमलैंड पब्लिक स्कूल धुलारा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोतला के अध्यापकों का भी धन्यवाद किया।