आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला/शाहपुर/ऊना, 17 जून। हिमाचल प्रदेश में अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।
कांगड़ा जिले के शाहपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम दफ्तर का घेराव किया। जसूर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 25 मिनट तक युवाओं ने जाम किए रखा। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन भी युवाओं के बीच में पहुंचे और युवाओं को संबोधित किया। महाजन ने आरोप लगाया केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार जनविरोधी फैसले लेकर जनता के साथ अन्याय कर रही है। यही कारण है कि जनता को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: अग्निपथ के विरोध में देश भर में हिंसक हुआ प्रदर्शन, 2 की मौत
वहीं, ऊना जिले के दौलतपुर चौक में सरकार के इस फैसले से नाराज युवाओं ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
इधर, कुल्लू में युवाओं के प्रदर्शन के चलते ढालपुर में एनएच-3 आधे घंटे तक बंद रहा। मंडी के जोगिंद्रनगर में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने पीएम के पोस्टर भी फाड़ दिए। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ युवआों को हिरास्त में लिया है। हमीरपुर और नादौन में कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया। मंडी व सुंदरनगर में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।
बिलासपुर के घुमारवीं में विभिन्न क्षेत्रों से आए बेरोजगारों ने सेना में अग्निपथ भर्ती का विरोध में सैकड़ों की तादात में युवाओं ने प्रदर्शन किया। शहर में एक रैली निकाली और केंद्र सरकार और बीजेपी मोदी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। इस दौरान युवाओं ने बीजेपी के झंडे भी जला डाले।