आवाज़ ए हिमाचल
बनीखेत (चम्बा), 17 जून। सेना भर्ती में ग्राऊंड पास करके लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं ने सेना भर्ती रद्द होने के विरोध में बनीखेत बाजार में रोष रैली निकाली। इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
युवाओं ने बताया कि जिन युवाओं के द्वारा कड़ी मेहनत से मैदानी परीक्षा व मैडीकल जांच परीक्षा को पास किया, लेकिन अब परीक्षा को रद्द होने के बाद उन्हें बेरोजागरी का सामना करना पड़ेगा। परीक्षा के लिए उन्होंने करीब 2 साल से पसीना बहाया था। ऐसे में अब लिखित परीक्षा होनी चाहिए और सेना में भर्ती किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-अग्निपथ के विरोध में देश भर में हिंसक हुआ प्रदर्शन, 2 की मौत
इसमें जो सरकार द्वारा चलाई गई नई भर्ती योजना अगनी पथ है उसका विरोध जारी रहेगा। युवाओं ने एस.डी.एम डल्हौजी जगन ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें जल्द कार्रवाई करके भर्ती प्रकिया को जारी करने व नई भर्ती योजना को लागू न करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने युवाओं की बात नहीं मानी तो वह यूं ही धरना प्रदर्शन जारी रखेगें।