आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा/देहरा, 17 जून। कांगड़ा जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर एक व्यक्ति व नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में एक व्यक्ति ने अपने घर में फंदा लगाया। कोटला पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय व्यक्ति कुछ समय से मानसिक रोग से ग्रस्त था। उसकी पत्नी कुछ माह पहले उसे छोड़कर अपने भाई के पास बच्चों को लेकर चली गई थी।
वीरवार सुबह लगभग 5 बजे जब उसकी माता उठी तो उसने बेटे को फंदे पर लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में करवाया है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना देहरा के तहत एक गांव में नाबालिग लड़की ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। 17 वर्षीय युवती के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने ताया के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि लड़की के ताया-ताई दोनों नौकरी करते हैं। वीरवार शाम को जब उसकी ताई घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था।
युवती को कई बार आवाज देने पर जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो युवती फंदे से लटकी हुई थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ कर पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।