आवाज़ ए हिमाचल
16 जून।कांग्रेस महासचिव केवल पठानिया ने शाहपुर थाना में जाकर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से भेंट की।इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत भी की।पठानिया मौके पर ही युवाओं को थाने से बाहर लाने के लिए उच्च अधिकारियों, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री से फोन पर बात की।इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आज बेरोजगार युवाओं को अपनी आवाज़ को उठाने पर सजा मिल रही है। प्रदेश सरकार प्रदेश के ही युवाओं को रोजगार देने के बजाए पुलिस थाने में अरेस्ट कर रही है।ऐसी सरकार इतिहास में कभी नही देखी।आज बेरोजगार युवाओं का गुस्सा अग्निपथ योजना को ले कर सातवें आसमान पर है।सेना भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द होने से युवा वर्ग में सरकार के प्रति रोष है। आक्रोषित युवाओं ने अब सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया है और धरना प्रदर्शन कर रहा है।
युवाओं ने कहा कि वर्ष 2021 में उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए ग्राउंड उत्तीर्ण किया था,लेकिन उसके बाद आज दिन तक लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है।अब सरकार ने पुरानी भर्तियों को रद्द कर अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियां करने का निर्णय लि है जोकि युवाओं के साथ अन्याय है।उन्होंने मांग की है कि पुरानी भर्ती को रद्द न किया जाए और ग्राउंड उत्तीर्ण करने वालों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई।