हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आयशर स्कूल परवाणू में खोला अपना सब सेंटर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

16 जून।औद्योगिक नगरी परवाणू के क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आई है। परवाणू के आयशर स्कूल में चलाई जा रही आयशर क्रिकेट अकादमी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) से मान्यता मिल गई है, साथ ही आयशर स्कूल परवाणू को एचपीसीए के शिविरों व अन्य गतिविधियों के लिए उप केंद्र के रूप में चुना गया है। आयशर स्कूल परवाणू का पहला ऐसा स्कूल है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। स्कूल में एचपीसीए की ओर से परवाणू में पहली बार क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल भी हुआ, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि औद्योगिक नगरी परवाणू भले ही औद्योगीकरण के क्षेत्र में देश के नक्शे में अपनी पहचान रखता है, लेकिन खेल के क्षेत्र में यहां कोई सुविधा नहीं है। सरकारी स्तर पर तो खेलो के लिए यहां कुछ नही किया जा रहा।सुविधाएं देना तो दूर की बात आलम यह है कि परवाणू के एकमात्र नगर परिषद ग्राउंड में तो क्रिकेट खेलने पर जुर्माना लगाया जाता है।


ऐसे में आयशर क्रिकेट अकादमी को एचपीसीए से मान्यता मिलना यहाँ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा लाभ है। अब क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा। एचपीसीए का उप केंद्र बनने के बाद अब खिलाड़ियों के ट्रायल भी यही हो जाया करेंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। एचपीसीए द्वारा आयशर स्कूल में ट्रायल का आयोजन क्रिकेट कोच संजीव कुमार द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 40 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस बारे आयशर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की स्कूल प्रबंधन के लगातार जारी प्रयासों के बाद आयशर स्कूल परवाणू की क्रिकेट अकादमी को एचपीसीए से एफ़िलेशन मिल गई है, जोकि स्कूल समेत पूरे परवाणू के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि परवाणू के क्रिकेट खिलाड़ियों को यह एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म मिल गया है, जिसको अपनाकर वे क्रिकेट में अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *