आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 15 जून। सिरमौर जिले के तहत आते राजगढ़ क्षेत्र के धरोटी गांव में एक बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपतहसील पझौता के गहनोग गांव की 5 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ मामा के घर धरोटी गांव आई थी। जब वह अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी तो अचानक सांप ने उसे डस लिया।
इस पर बच्ची जोर से चिल्लाई। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां उठ खड़ी हुई। लाइट ऑन कर जब मां ने बेटी को देखा तो इसी बीच उसकी नजर खिड़की से बाहर जाते हुए सांप पर गई।
इस पर महिला ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी और फिर बच्ची को आनन-फानन में परिजन नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाए मगर तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
एसडीएम यादवेंद्र पाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 19000 रुपए की फौरी सहायता प्रदान कर दी गई है और राहत आपदा प्रकरण का मामला तैयार किया जा रहा है।