आवाज़ ए हिमाचल
स्वस्तिक गौतम, बीबीएन।
11 जून। बद्दी पुलिस ने पिछले तीन महीने में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए 18 अभियोग नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट एनडीपीएस के अधीन तथा 35 अभियोग हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत किए हैं, जिसमें की 1.400 किलोग्राम चरस, 2.100 किलोग्राम अफीम, 46.339 किलोग्राम अफीम, 16.72 किलोग्राम गांजा, 47.49 ग्राम चिट्टा, 0.94 ग्राम स्मैक, 6000 लोमोटिल गोलियां, 31200 मिलि बीयर, 99090 मिलीअंग्रेजी शराब व 7,23,180 मिलि देसी शराब बरामद की गई है।
बद्दी पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की निति पर कार्य कर रही है इस मुहिम में बद्दी पुलिस की बीबीएन के बरोटीवाला के एसएचओ विजय शर्मा ने जनता से अपील है कि वे नशा माफिया के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें, आपके द्वारा सांझा की गई हर की जानकारी को गुप्त रखा जाएगा ।