सिग्नल तोड़ने के बावजूद भाजपा विधायक की बेटी की ट्रैफिक पुलिस से बदतमीजी; नहीं झुकी पुलिस, लगाया 10 हजार रुपए जुर्माना 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बेंगलुरु, 10 जून। कर्नाटक के भाजपा विधायक की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह ट्रैफिक पुलिस से बहस करती नजर आ रही है। बता दें यह लड़की कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद निंबावली की बेटी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार अरविंद निंबावली की बेटी और उसके दोस्तों को ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल तोड़ने के लिए रोका कार से उतर कर विधायक की बेटी अपनी गलती मानने की बजाय ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लगी। और धमकाने लगी कि कार को कैसे पकड़ा?

हालांकि, विधायक की बेटी की बदतमीजी के बावजूद पुलिस झुकी नहीं और सबूत दिखाते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक की बेटी कहती नजर आती है कि मैं अब जाना चाहती हूं। कार मत पकड़ो। मुझ पर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते। यह एक विधायक की गाड़ी है। हमने रैश ड्राइविंग नहीं की है। मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं।

वहीं, बहस के दौरान लड़की ने माना कि जुर्माना भरने के लिए पैसे नहीं हैं। जिसके बाद उसके दोस्त ने जुर्माना अदा किया और उन्हें जाने दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *