चड़ी में 2 जून से चल रही श्री मद्भभागवत कथा का विधिवत समापन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

रजनेश शर्मा, चड़ी

9 जून। 2 जून से चड़ी गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज हवन- यज्ञ व भंडारे के साथ समापन कर दिया गया।

कथा समिति के प्रवक्ता एवं समाज सेवक रजनेश कुमार शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इस सुंदर भव्य कथा का पूर्ण उद्देश्य समाज में आपसी प्यार को बढ़ावा देना तथा भाईचारे को स्थापित करना है, जात-पात से ऊपर उठकर इस कथा में भक्ति मार्ग पर चलने का बहुत ही आसान तरीका है। उन्होंने कहा कि चम्पाबती नाम से मशहूर चड़ी गांव में इस तरह के भागवत कार्य होते रहते हैं।

इस पावन कथा में ग्राम पंचायत चड़ी की प्रधान सुदेश जमवाल सहित , कथा आयोजक कांता शर्मा, रमा शर्मा, निर्दोष गुप्ता, अरुणा, देवयानी, अन्जू, मनीषा, इन्दू, रजंना, रीतू, ममता, सुलक्षणा, गुलशन, रेखा, स्नेह लता, त्रिप्ता, बिजय , श्रेषठा, सुदर्शना, रजनी, शशी, कामना चौधरी, रीना पठानियां, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार, पंकू सहित, संजय शर्मा, रवि ठाकुर, परवीन शर्मा, उमेश, बिनय, रमन महाजन, अनीश नाग, कुश, कुलदीप शर्मा, बिजय, अंकुश, पंकज, अशोक पाधा सहित समस्त चड़ी गांव वासियों ने पूरे सात दिन बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *