हिमाचलः ओटीपी पूछकर लाखों की ठगी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला, 9 जून। शिमला पुलिस ने धोखे से ओटीपी लेकर एक व्यक्ति के खाते से 2 लाख रुपए उड़ाने के मामले में दो लोगों साइबर सैल ने कनौता, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इन दोनों शातिरों के खिलाफ छोटा शिमला पुलिस थाना में 420, 120B IPC और 66C और 66D आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने Yono APP को डाउनलोड करना चाहा। इसी बीच एक कॉल आया और कहा कि वो इस ऐप को डाउनलोड करने में उसकी मदद करेंगे। इस उपरांत  शातिरों ने धोखे से उससे शातिरो ने OTP ले लिया और 2,44,000 रुपये अलग-अलग ट्रांसक्शन्स से निकाल लिए। व्यक्ति की शिकायत पर थाना पूर्व में अभियोग संख्या 48/22 अधीन धारा 420,120B भादसं के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर कनौता राजस्थान में दबिश देकर आरोपी को उक्त केस में (क्रेडिट कार्ड, POS Machine के साथ) गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि अगर आपको इस तरह की कोई भी कॉल प्राप्त होती है तो उस पर किसी प्रकार की कोई भी एप्प डाउनलोड न करें तथा ना ही अपनी बैंक संबंधी कोई भी जानकारी किसी से सांझा करें तथा इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *