650 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए लैपटॉप
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 8 जून। प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शिक्षा के बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए 8412 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीन चौधरी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी।
सरवीन चौधरी ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में छात्रों को बेहतर सुविधाएं एवं गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में श्रीरामानुजन छात्र डिजिटल योजना के अंतर्गत धर्मशाला, शाहपुर और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2018-19 तथा 2019-20 के 650 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सार्थक प्रयासों से राज्य में आधारभूत सुविधाएं स ुदृढ़ होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया, उप निदेशक, उच्च शिक्षा रेखा कपूर, प्रधानाचार्य सुमन पटियाल, शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रधानाचार्य शाहपुर अनिल जरयाल उपस्थित रहे।