उचित मुआवजा न मिलने पर अनशन पर बैठे फोरलेन संघर्ष समिति के सदस्य
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर।
8 जून। फोरलेन संघर्ष समिति द्वारा प्रभावितों को उचित मुआवजा न मिलने के कारण वुधवार को समिति के सदस्य संयुक्त कार्यालय नूरपुर के बाहर एक दिन अनशन पर बैठे। फोरलेन संघर्ष समिति का समर्थन करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन भी अनशन में पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- वन मंत्री राकेश पठानिया ने 565 मेधावी विद्यार्थियों को बांटे लैपटॉप
अजय महाजन ने स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया पर हमला करते हुए कहा कि पठानिया फोरलेन प्रभावितों की मांग सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से नहीं रख पाए। महाजन ने कहा कि हाल में मुख्यमंत्री जयराम का नूरपुर दौरा था, लेकिन स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने फोरलेन प्रभावितों की मांगों को मंच से मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाया।
महाजन ने पठानिया से पूछा कि जनसभा में मंच पर जब क्षेत्र की अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहे थे, तो क्या पठानिया को फोरलेन प्रभावितों की याद तक नहीं आई। महाजन ने कहा कि पठानिया कई बार फोरलेन प्रभावितों को आश्वासन के तौर पर एक प्रोजेक्ट एक रेट दिलाने का वायदा कर चुके हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कभी भी सरकार के समक्ष आवाज नहीं उठा सके। महाजन ने कहा कि फोरलेन प्रभावितों को न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा गठित की गई उप कमेटी में पठानिया भी सदस्य हैं, लेकिन फोरलेन प्रभावितों को अभी तक न्याय नहीं मिला है।