थाली व शंख बजाकर सड़क पर किया प्रदर्शन, शहर का ट्रैफिक हुआ जाम, सचिव ने वार्ता के लिए बुलाए
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 8 जून। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के पेंशनर प्रदेशभर से आज सचिवालय का घेराव करने के लिए शिमला पहुंचे हैं। पेंशनर नारेबाजी करते हुए टॉलेंड से छोटा शिमला की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस इन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी। पेंशनर सड़क पर बैठ गए हैं। पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया है। इस दौरान पुलिस और पेंशनर के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
इससे HRTC पेंशनर में सरकार के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल और QRT जवाब तैनात है। प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट ने इन्हें वार्ता के लिए बुला दिया है।
पेंशनर थाली और शंख बजाकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप लगाया कि 70 साल की उम्र में उन्हें अपने हक के लिए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और 25-30 साल के युवा पुलिस कर्मी उन्हें धक्के मार रहे हैं।
पेंशनरों ने अपने खाली जेबें बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से आज उन्हें भुखमरी की नौबत आ गई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। पेंशनर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।