आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
12 दिसंबर: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को नूरपुर में वर्चुअल माध्यम से जल शक्ति विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 3 करोड़ रुपए की 11 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। वन मंत्री ने जल शक्ति विभाग नूरपुर द्वारा संचालित 2 करोड़ 27 लाख रुपए की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जिसके तहत उन्होंने 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत की सुगनाड़ा-भुगनाड़ा पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य के पूरा होने पर उसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने 87 लाख रुपए की रिट- चौकी- अगार- काथल- ग्योरा- थोड़ा उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य पूरा होने पर इसका उद्घाटन किया। वन मंत्री ने लगभग 11 लाख की चकवन-वासा उठाऊ-पेयजल योजना की भी जनता को सौगात दी। उन्होंने सुखार-सलाहन पेयजल योजना के तहत लगभग 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भंडारण टैंक का भी शिलान्यास किया।
श्री पठानिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नूरपुर मंडल के लिए चार पेयजल स्कीमें स्वीकृत हुई हैं, जिन पर लगभग 47 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत वर्ष 2022 तक “हर घर को नल और नल से जल” उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत 2250 नए पेयजल कनेक्शन लगाए जाएंगे ताकि हर घर को पीने का शुद्व पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हर घर को पेयजल तथा हर खेत तक पानी पहुंचाना उनकी उच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने तथा ग्रामीणों के जीवन को खुशहाल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा इन संस्थानों के माध्यम से ग्रामीणों को विकास में भागीदार बनाने के विशेष प्रयास आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी हैं। वन मंत्री ने इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पन्दरेहड़
पंचायत में 30 लाख रूपए की लागत से निर्मित डन्ना पुल,14 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र,10 लाख रुपए की लागत से निर्मित खेल मैदान तथा 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने अनोह पंचायत में 6 लाख रुपए की लागत से तैयार पंचायत घर तथा अगार पंचायत में 3 लाख रुपए की लागत से बनाए गए महिला मंडल भवन थली का भी उद्घाटन किया जबकि सुखार पंचायत में 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया।इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता कैप्टन अमित डोगरा, सहायक अभियंता अनुराग शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।