सिहंवा में मनाई महाराणा प्रताप जयंती,आरएस बाली ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 जून।शाहपुर के सिहंवा में वीरवार को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम के साथ मनाई।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जबकि केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया,पंचायत समिति रैत के पूर्व अध्यक्ष राणा ओंकार सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई तथा उनके योगदान को याद किया गया।आयोजक कमेटी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सिहंवा के पूर्व उप प्रधान यशपाल ठाकुर ने मुख्यातिथियों व अतिथियों का स्वागत के आभार जताया।

बाली बोले,जल्द निकालेंगे बेरोजगार यात्रा

इस दौरान आरएस बाली ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बाली ने शाहपुर के सिहंवा से अपने पिता की तर्ज पर हिमाचल भर में बेरोजगार यात्रा निकालने का एलान किया।बाली ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय जीएस बाली बेरोजगारी को लेकर काफी चिंतित रहते थे तथा इसके लिए उन्होंने प्रदेश भर में बेरोजगार यात्रा निकाली थी।उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी से तंग है।आज पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें कहा रहे है,जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है।उन्होंने कहा प्रदेश में बेरोजगारों की बढ़ती संख्या से वे खुद चिंतित है।प्रदेश में आज बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच गया है।तथा जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सपुत्र विक्रमादित्य सिंह के साथ बेरोजगार यात्रा शुरू करेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला भी कह चुके है कि विक्रमादित्य सिंह व आरएस बाली प्रदेश में बेरोजगार यात्रा निकालेंगे।उन्होंने इसकी योजना तैयार कर ली है।उन्होंने इस यात्रा में युवाओं व लोगों का सहयोग मांगा है।

नगरोटा को सब कुछ मिला तो शाहपुर में कमी क्यो रह गई

आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां में जीएस बाली की बदौलत सब कुछ है तो आखिर शाहपुर में ऐसी क्या कमी रह गई जो यहां होना चाहिए वे नहीं है।उन्होंने कहा कि शाहपुर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी अन्यंत्र जगह शिफ्ट हो गई।यहां से कई बार मंत्री भी रहे,लेकिन फिर भी कई कमियां रह गई है।उन्होंने कहा कि इन कमियों को कांग्रेस पार्टी के नेताओ को मिलकर दूर करना चाहिए।उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे सही नेतृत्व चुने जो आप की आवाज़ बुलंद कर सके।आपके हक की लड़ाई लड़ने को हमेशा आगे रहे।
इस मौके पर नगरोटा के ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, कलियाडा के पूर्व प्रधान बलवीर चौधरी व युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष व ज़िला परिषद सदस्य पंकज कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *