आवाज़ ए हिमाचल
01 जून।विधानसभा शाहपुर की ग्राम पंचायत ठारू के गांव खब्बर में पिछले 45 दिन से नल में पानी नहीं आया है।
खास बात ये है कि खब्बर गांव के 10 परिवारों के लिए मात्र दो नल लगे हैं,जो विभाग की लापरवाही के चलते शोपीस बन कर रह गए है।हालात यह है कि ग्रामीणों को पानी के लिए रोजाना पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।हैरत की बात यह है कि आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर घर नल,हर घर जल देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे है,लेकिन खब्बर गांव तक पहुंचने से पहले ही सरकार की यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है।लोगों कोखड्ड से पानी लाना पड़ रहा हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे अधिकारियों और विभाग को इस समस्या के बारे कई बार अवगत करवा चुके है,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने अब थक हार कर आंदोलन की चेतावनी दी है।पंचायत उप प्रधान सुरेंद्र ठाकुर,रूपा देवी, राजो देवी, दीनू राम, काला राम, हरि सिंह, प्रेम चन्द, पवन, पंकज, उजला देवी,बीना देवी,परुषोतम, आशु, अल्का, अर्जुन सीना, प्रवीना देवी, अनिल, सुनील संजना, अमन ने रोष भरे लहजे में बताया कि विभाग के कर्मचारी टाल मटोल करते हैं। कभी कहते हैं कि पानी के सोर्स में समस्या है और कभी कहते हैं कि पानी चढ़ता नहीं है। अब थक हार कर मात्र आंदोलन का ही रास्ता बचा है। बच्चों को स्कूल भेजने से पहले खड्ड से पानी लाना पड़ता है। मजबूरी के कारण बच्चों से भी सुबह शाम पानी मंगवान पड़ता है।
उप प्रधान बोले,नोहली सोर्स में नहीं है कोई दिक्कत
पंचायत उप प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि नोहली सोर्स में कोई समस्या नहीं है।उन्होंने 29 मई को खुद नोहली में जाकर सोर्स को देखा है।उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग हवाला देता कि टैंक में पानी है,जो सही नहीं है।सोर्स में पानी या अन्य कोई भी तकनीकी समस्या नहीं है।वे गांव के लोगों के साथ कार्यालय का घेरा कर प्रदर्शन करेंगे।
जेई को दी है सख्त हिदायत
जल शक्ति विभाग डिवीजन शाहपुर के एसडीओ अनिल चौधरी ने बताया कि नोहली में लोगों ने अपने खेतों में पाइप नहीं डालने दी है।अब टुंडी- ठारू योजना के अधीन पाइप डालनी है। फिलहाल जो गांव में दो नल लगे हैं उसमे पानी भेजने के लिए फील्ड जेई को सख्त हिदायत दी है। पहले से गांव में लगे दो नल में जल्द पानी छोड़ दिया जाएगा।
वीरभद्र सिंह के प्रयासों से स्वीकृत हुई थी योजना:केवल पठानिया
वन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ठारू पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से पानी पीने की स्कीम बजट सहित स्वीकृत हुई थी, लेकिन भाजपा सरकार के लोग पांच साल से इस योजना का लाभ खब्बर गांव के लोगों नहीं पहुंचा पाए हैं। उन्होंने कहा कि ये सारा मामला राजनीति से प्रेरित है। इसलिए लोगों को पानी की सुविधा से बंचित रखा जा रहा है।