तीन दिन बाद घर पहुंची हमीरपुर के सैनिक की पार्थिव देह, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Spread the love

रविवार के दिन बीमारी के चलते हुआ था आकस्मिक निधन,सैंकडों लोगों ने दी अंतिम विदाई

आवाज़ ए हिमाचल

01 जून।लेह लद्दाख में तैनात भारतीय सैनिक राकेश कुमार की पार्थिव देह का बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया।राकेश कुमार की पार्थिव देह आज सुबह हमीरपुर के झंझयानी स्थित उनके पैतृक घर पहुंची।इस दौरान सैंकडों लोगों ने राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर एसडीएम बड़सर शशि शर्मा और पुलिस के जवान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।यहां बता दे कि झंझयानी पंचायत के जवान राकेश कुमार(38) लेह लद्दाख में भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। रविवार के दिन बीमारी के चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया। सैनिक राकेश कुमार एक माह पहले ही छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे।


लेकिन रविवार को उपचार के दौरान उनका आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। परिजन पिछले तीन दिनों से उनकी पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे,लेकिन खराब मौसम की बजह से मंगलवार शाम तक उनकी पार्थिव देह घर नहीं पहुंची। बुधवार सुबह जैसे ही उनकी पार्थिव देह घर पहुंची तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।घर मे कुछ पल रखने के बाद उनकी देह का श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना और पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी। बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार जोकि पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे, बुधवार सुबह तड़के उनकी पार्थिव देह पैतृक घर पहुंची। क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने सैनिक राकेश कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *