वेतन न बढ़ाने से खफा आईडीपी संघ चंबा के कर्मचारियों ने चुवाड़ी में शुरू की हड़ताल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विवेक भारद्वाज,भटियात

01 जून।हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधन समिति चंबा के कर्मचारियों ने चुवाड़ी में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।कर्मचारियों ने यह भी एलान किया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल आरम्भ कर देंगे।आईडीपी संघ चंबा ज़िला के अध्यक्ष शुभकरण ने बताया कि वे सभी कर्मचारी पहले कंडी में थे तथा 1990 से कार्यरत है। 2005 तक कंडी प्रोजेक्ट में रहने के बाद उन्हें मिड हिमालय प्रोजेक्ट में शिफ्ट कर दिया गया और तब से 2017 तक मिड हिमालय में लगातार सेवाएं देते रहे है।

उन्होंने कहा कि वे सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं कि उनका वेतन बहुत कम है तथा इसे बढ़ाया जाए,लेकिन आज तक उनकी मांगों को अनदेखा किया जाता रहा। 2017 में एकीकृत विकास परियोजना आईडीपी प्रोजेक्ट बना,उसके बाद सोसाइटी में सम्मलित कर दिया गया। सोसाइटी में 4 साल लगातार काम करने के बाद भी वेतन में वृद्धि नहीं हुई।उन्हें हमेशा दरकिनार किया गया तथा आज अत्यंत दुखी हो कर अनिश्चित काल हड़ताल पर कर्मचारियों को बैठना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। फिलहाल कर्मचारियों ने सरकार प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द उनका वेतन बढ़ाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *