आवाज़ ए हिमाचल
31 मई।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो जून को राजपूत कल्याण सभा व राजपूत कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ करेंगे।दो जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती के मौके पर धर्मगिरी,पठियार में स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार बतौर विशेष अथिति के रूप में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर करेंगे। राजपूत कल्याण सभा के प्रधान केएस चंबियाल ने बताया कि इस उद्घाटन समारोह में वीर सैनिकों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ बीएस पठानिया ने बताया कि द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के प्रशिक्षु छात्रों व न्यू इरा पब्लिक स्कूल छतड़ी के स्टूडेंट्स इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।इनके अलावा महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल ने नन्हे बच्चे भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के लिए प्रीतिभोज भी रहेगा।उन्होंने राजपूत कल्याण सभा की समस्त इकाईयों के सदस्यों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में मौजूद रहकर कार्यक्रम भी शोभा को बढ़ाएं।